बिना सिम कार्ड के कैसे कॉल करें। [ How to make call without Sim Card] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

बिना सिम कार्ड के कैसे कॉल करें। [ How to make call without Sim Card]


क्या आप बिना सिम के कॉल करना चाहते है, क्या आप बिना फ़ोन नंबर के कहि भी फ़ोन करना चाहते है, आप चाहते है की कही भी बात करे लेकिन आपका नंबर ना दिखाया जाये, या नंबर कोई और आएं यानि बिना अपना नंबर बताये आप प्रैंक कॉल करना चाहते है, जिससे आपकी जानकारी छुप जाये, तरो दस्तो आज में आपको इसकी ट्रिक बताने जा रहा हु, वैसे में आपको बताना चाहूंगा की इसका इस्तेमाल गलत करने के लिए करना Illegal है, और आप पर क़ानूनी धाराएं चल सकती है, इसका उपयोग केवल किसी दोस्त को प्रैंक करने के लिए कर सकते है, या इमरजेंसी में अगर आपके पास फ़ोन नहीं हो, तो आप किसी को इंटरनेट से फ़ोन लगाने के लिए कर सकते है, तो क्या आप तैयार है इस नयी जानकारी को जानने के लिए तो चलिए शुरू करते है

इंटरनेट कॉल क्या है ?

मोबाइल में recycle bin कैसे install करें
इससे पहले की आप इस ट्रिक के बारे में जाने, में आपको इंटरनेट कॉल के बारे में बताना चाहूंगा जिससे आप समज्कह पाएंगे की इंटरनेट कॉल क्या होता है और यह कैसे काम कत्र्ता है, तो दोस्तों असल में इंटरनेट कॉल का मतलब उस कॉल से है जिसमे सिस्टम डिस्पोसल नंबर से कही भी कॉल लगा देता है, और आपका निजी नंबर जानकारी में नहीं आता, वैसे या तरीका अपराधियों के द्वारा जयदा इस्तेमाल होता है, ताकि वो पुलिस को चकमा दे सकें, लेकिन मुझे उम्मीद है की इस ट्रिक को आप केवल जानकारी के लिए सिख रहे हैं और इसका गलत उपयोग आप नहीं करेंगे, भारत में अभी साइबर की दुनिया में इनटरनेट कॉल का महत्व बहुत बढ़ गया है, और साइबर अपराधों में इसका इस्तेमाल धरल्ले से चल रहा है, मगर आजकल डिस्पोजल नंबर से कॉल करवाने वाली कम्पनियो ने users के डाटा मांगने शुरू कर दिए है, तो अपराध को माँ किया जा रहा है।

इस ट्रिक का इस्तेमाल कब करना चाहिए ?

Important :- Android mobile me spy webcam kese use krein

वैसे यह कोई नयी और अनोखी ट्रिक नहीं है, आज के जमाने में इस तरीके के ट्रिक का इस्तेमाल आम बन गया है, में आप केवल इस आर्टिकल में डिस्पोजल नंबर से कॉल कैसे करे, की जानकारी दूंगा, अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपना नंबर छुपा कर किसी को कॉल कर सकते है, वैसे इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करना चाहिए, जब आपका सिम काम नहीं कर रहा हो, या किसी व्यक्ति को कॉल लगाना है लेकिन वो आपके नंबर से फ़ोन नहीं उठा रहा हो, तो ये तरीका काफी Useful है, आप इस ट्रिक का तब भी यूज़ कर सकते है जब आपके पास सिम नहीं हो, लेकिन आप वाई फाई से कनेक्टेड हो, क्युकी इसमें कॉल इंटरनेट से लगता है, तो आपको सिम की जरुरत नहीं है।


बिना सिम के कॉल करने का तरीका (हिंदी में)

See this :-- जानिए आपका कंप्यूटर Male है या Female।

सबसे पहले वेबसाइट https://call2friends.com/free-calls पर जाएँ
अब यहाँ आप एक फ़ोन जैसा बना हुआ देख पा रहे होंगे
बस यहाँ जाकर अपने कंट्री का कोड डालें, जैसे भारत का 91 है,
अब जिसको फ़ोन करना है उसका नंबर डालें, और कॉल करना शुरू करें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बिना सिम या फ़ोन के भी कॉल लगा सकते है, आप चाहे तो इंटरनेट से कॉल लगा सकते है, क्युकी यह एक आसान ट्रिक है तो मुझे आपको जयदा जानकारी देने की जरुरत नहीं है, वैसे अगर आप इस वेबसाइट से कॉल नहीं कर पा रहे है, तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएँगी जो ये सर्विस प्रोवाइड करती है, मैंने इनके नाम निचे दे दिए है, आप डायरेक्ट उन वेबसाइट पर जाकर बिना सिम के फ्री कॉल कर सकते है।

जरुरी सुचना 

– ऊपर दी गयी जानकारी मात्र Educational Purpose के लिए है, इसका गलत इस्तेमाल करना आपको क़ानूनी रूप से जेल पंहुचा सकता है, इसलिए जानकारी का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करे

Over To You : 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए सहायक होगी, अगर आप फिर भी कोई समस्या होती है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछना न भूले

Tags – बिना सिम के कॉल कैसे करे, इंटरनेट से कॉल कैसे करे, बिना फ़ोन के कॉल करने का तरीका

1 टिप्पणी: